फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण- हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला प्रकरण में एसआईटी ने हस्ताक्षर व हस्तलेख एक्सपर्ट को गिरफ्तार किया है। यह इस प्रकरण में 13वीं गिरफ्तारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी द्वारा एक और अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन आर्दश कॉलोनी, मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेशको हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  BIG BREAKING-सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट,अभी तक आठ श्रमिक सुरक्षित निकाले जा चुके हैं,वीडियो

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फॉरेंसिक साइंस से एमएससी किया गया है, तथा वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है। जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपित ने सहारनपुर में भी कुछ फर्जी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस आरोपित से जानकारी हासिल कर रही है कि अब तक वह कितनी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर कर चुका है।