रामनगर इंटर कॉलेज की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर।यहां इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली एक छात्रा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद कॉलेज और इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में स्थित जीजीआईसी की एक एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है डॉ कौशिक ने बताया कि एक छात्रा कोरोना संक्रमित आई है।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

छात्रा की रिपोर्ट आने के बाद उसके संपर्क में आए 101 शिक्षक और छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया गया है। छात्रा के परिवार के छह लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः सीसीटीवी ने खोली पोल, सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर वाहन चोर 

डॉ कौशिक ने बताया कि इन सभी की रिपोर्ट सोमवार तक प्राप्त होगी इसके साथ ही छात्रा के 6 परिजनों को आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही छात्रा को भी आइसोलेशन किया गया है उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है।

Ad_RCHMCT