रामनगर-पत्रकार गोविंद पाटनी को मातृ शोक

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal रामनगर- एक news 18 चैनल में कार्यरत नगर के वरिष्ठ पत्रकार की माता जी का गुरुवार को निधन हो गया है। मूल रूप से चंपावत जनपद निवासी गोविंद पाटनी पुत्र ईश्वरी दत्त पाटनी बीते बीस वर्ष से रामनगर में एक चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

गोविंद की माता जी बसंती देवी पाटनी (83 वर्ष) भी उनके ही साथ यहां रहती थी। परिजनों के अनुसार बसंती देवी पिछले एक माह से उम्रजनित रोगों से ग्रसित चल रही थीं। गुरुवार अपराह्न उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार सुबह नौ बजे नगर के विश्राम घाट पर किया जाएगा। गोविंद की माता के निधन पर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक तथा पत्रकार संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Ad_RCHMCT