रामनगर-मांगों को लेकर गरजे एल आई सी एजेंट,काले फीते बांधकर किया कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-सोमवार को लिहाफी जाइट एक्सन कमेटी के निर्देशानुसार अभिकर्ता दिवस पर विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

मनेजमेन्ट द्वारा निम्न बिन्दुओं मांगों पर पर संज्ञान नहीं लेने के कारण यह निर्णय लिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

अभिकर्ता एकता संगठन रामनगर ने कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया मांगो पर अध्यक्ष हेम चन्द्र हर्बोला, संयोजक रमेश सिंह बिष्ट महिला उपाध्यक्ष किरन रावत, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पाण्डेय ने मांगों के सन्दर्भ पर अभिकर्ताको को जानकारी दी गयी तथा मांगो से अवगत कराया, जिसमे मुख्य मागे निम्बवते है,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने PCS अधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से भेजा उत्तरकाशी

1- पालिसीधारको का बोनस बढ़ाने हेतु
2- अभिकर्ताओ की ग्रेजुएट बढ़ाने हेतु
3 GST बीमा से हटाने हेतु
4- पालिती धारको की पालिसी मे लेट फीस कम करने हेतु
5- अभिकर्ताओ को मेडिकल सुविधा देने हेतु

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

प्रदर्शन में जी डी शर्मा, लीलांबर पांडे, सलीम खान, विरेन्द्र अधिकारी,श्रवण कुमार उप्पल, जुनेद अख्तर, सुनीता गुसाई, जगदीश मनराल, प्रताप सिंह, गौरव अग्रवाल, देवेन्द्र रावत आदि अभिकर्ता उपस्थिति रहे।

Ad_RCHMCT