रामनगर-अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,तीन डम्पर किये सीज।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-तराई पश्चिम वन प्रभाग वन निगम और एसओजी की संयुक्त टीम ने कोसी नदी बन्नाखेड़ा छोई आदि क्षेत्रों मैं अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः सीसीटीवी ने खोली पोल, सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर वाहन चोर 

डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन विभाग वन निगम और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि छोई और बन्नाखेड़ा से तीन डंपर अवैध खनन मैं पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।इस दौरान टीम में एसडीओ जगमोहन सिंह रावत रेंजर देवेन्द्र सिंह रजवार रेन्जर संतोष कुमार पंत आदि शामिल रहे।

Ad_RCHMCT