रामनगर ओपन टेबल टेनिस 2025 प्रतियोगिता संपन्न, राजीव कुमार बने एकल विजेता

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-महेंद्रनिर्मल टेबल टेनिस क्लब द्वारा रामनगर ओपन टेबल टेनिस 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री साकेत बड़ौला जी निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर द्वारा एकल  एवं युगल के विजेताओं एवं उपविजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि डॉ0 साकेत बड़ौला स्वयं टेबल टेनिस के अच्छे खिलाड़ी हैं उनके द्वारा भी एकल एवं  युगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर महाविद्यालय में हुआ स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज

प्रतियोगिता में एकल विजेता श्री राजीव कुमार एवं उप विजेता श्री पंकज कुमार शर्मा रहे राजीव कुमार ने पंकज कुमार शर्मा को 11-7, 11-6, 11-6 से हराकर एकल ट्रॉफी प्राप्त की। युगल प्रतियोगिता में राजीव कुमार एवं शुभम पपनै की जोड़ी ने डॉ0 साकेत बड़ौदा एवं हिमांशु तिवारी की जोड़ी को 11- 8, 11- 7, 6-11, 11- 6 से हराकर युगल का खिताब प्राप्त किया प्रतियोगिता में रामनगर के सभी नए पुराने खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप, दादी ने दी पुलिस में शिकायत

जिसमें सलिल गुप्ता, विशाल अग्रवाल ,दीप गर्ग ,विमल मल्होत्रा, कृपाल बिष्ट ,आनंद बिष्ट, पुलकित शर्मा, हेमंत शाह, मनीष कुमार, गिरीश पांडे, विक्रांत, लोकेश अधिकारी, राहुल, राजीव कुमार उपस्थित रहे एवं प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  (नैनीताल) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 नवम्बर को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा ने क्लब में खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों को निशुल्क खेलने का प्रस्ताव रखा। जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार सके एवं प्रदेश एवं देश में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल प्राप्त करके प्रदेश एवं देश का नाम ऊंचा कर सके।

Ad_RCHMCT