रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो भट्टियाँ तोड़ीं — 8500 किलो लहन नष्ट, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-रविवार को श्रीमान आबकारी आयुक्त  उत्तराखंड देहरादून के आदेशों के क्रम मे रामनगर में प्रवर्तन अभियान के दौरान रामनगर शराब खाम के विरुद्ध अभियान चलाकर मालधन के बीतुमडिया डैम मे 02 भट्टीयो तोड़ी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख, बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क 

वहीं शराब खाम बनाने वाले सभी उपकरण को नष्ट किया गया मौके पर लगभग 8500kg लहन नष्ट किया  एवं 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत किए जा रहे और उक्त शराब माफियों को चिन्हित कर आगे

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष भी घोषित

भी कार्यवाही जारी रही हैं मौके पर टीम में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल आबकारी निरीक्षक भुवन डंगवाल उप निरीक्षक महेश पंत उप निरीक्षक महेश राणा प्रधान आबकारी सिपाही रमाकांत बावड़ी अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT