रामनगर पुलिस ने शातिर चोर को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर corbetthalchal.in- ललित सिंह नेगी s/o राम सिंह नेगी निवासी हाल  c/o जगदीश बसनाल  विजय टैन्ट हाऊस के पास रानीखेत रोड़ लखनपुर स्थायी –ग्राम अजोली मल्ली सल्ट अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर गुरुवार की रात को खुद की मोटरसाइकिल UK 19 2434 होंडा होरनेट को रानीखेत रोड़ पर  P.W.D. के वर्कशाप के पास से चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 252/24 धारा 303(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। वाहन मोटर साइकिल व अभियुक्त की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित किया गया । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों का

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

अवलोकन करते हुये माल मुल्जिमान की तलाश के दौरान अभियुक्त सूरज आर्या पुत्र प्रकाश चन्द आर्या निवासी टेडा रोड लखनपुर रामनगर जनपद नैनीताल को वादी की चोरी की मोटर साइकिल UK 19 2434 होंडा होरनेट के साथ जीआईसी मैदान खताड़ी रामनगर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 
पुलिस टीम-उ0नि0 रेनू,कानि0 297 भूपेन्द्र सिंह,कानि0 836 संजय सिंह मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali