रामनगर-सकारात्मक सोच और निरंतर अभ्यास ने दिलाई पहचान : तरन गर्ग, मिसेज इंडिया तरन का पुष्कर सोसायटी की महिलाओं ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in रामनगर-महिलाएं खुद को कमजोर न समझें, वे अगर ठान लें तो कोई मुकाम दूर नहीं होता। छोटे शहरों में रहकर भी बड़े मंचों तक पहुंचना संभव है, बस खुद पर भरोसा रखना जरूरी है। उक्त उदगार मिसेज इंडिया बनीं तरन गर्ग ने पुष्कर सोसाइटी द्वारा लखनपुर मॉल में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये।


मिसेज इंडिया ने सम्मान समारोह में कहा कि यह जीत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बाजपुर और उत्तराखंड की हर महिला की प्रेरणा से मिली है। गौरतलब है कि दिल्ली में 25 से 28 मार्च तक आयोजित मिसेज इंडिया फाइनल प्रतियोगिता में निकटवर्ती शहर बाजपुर की तरंग गर्ग ने देशभर की 36 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था।
निर्णायक मंडल में अभिनेता राहुल देव और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक भी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी


कार्यक्रम के दौरान तरंग गर्ग ने प्रतियोगिता की तैयारियों के दौरान आई चुनौतियों और संघर्षों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि छोटे शहर से आकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना आसान नहीं होता, आर्थिक और मानसिक रूप से कई बार दबाव महसूस हुआ, लेकिन परिवार का सहयोग, आत्मविश्वास और संकल्प ने उन्हें हर मुश्किल से उबरने की शक्ति दी। इस दौरान पुष्कर सोसायटी की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्रीमती गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के सवालों के उत्तर भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन भूमि से 52 अवैध मकान ध्वस्त, video


इस अवसर दर्जनों महिलाओं ने भी उन्का माल्यार्पण करके अपनी हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश रावत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुनीता ,विमला जोशी, नीतू, नीमा, मनोरिमा, किरण ,गीता, सिमर, आशा सहित अनेक महिलाएं और उपस्थित रहीं।

Ad_RCHMCT