Corbetthalchal रामनगर-निकटवर्ती कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ इलाके में एक पर्यटक की झरने में नहाने के बाद सीढ़ियों से गिरने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विनय कक्कड़ पुत्र प्रेम नाथ कक्कड़ निवासी 130 II फ्लोर गली नं0 4 हैप्पी इंगलिस स्कूल के पास शिवपुरी कृष्णा नगर दिल्ली (46 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया हुआ था। यह लोग कालाढूंगी क्षेत्र के पवलगढ़ गांव स्थित माधवी रिसोर्ट में रुके हुए थे। रविवार की शाम तीनों जंगल के अंदर पवलगढ़ से 10-15 किमी. दूर बाराती रो झरने पर नहाने गये थे। वापस आने के दौरान विनय कक्कड़ का पैर सीढ़ियों से फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया।
हादसे में सिर पर गंभीर चोटें आने के बाद मौके पर उसके साथ मौजूद दोस्त तत्काल विनय को लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गौरव ने बताया कि वो तीनों शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से घूमने के लिए रामनगर आए थे। घटना के दिन ही उन्होंने झरने में नहाने का प्लान बनाया था। घटना के बाद मृतक के परिजन भी दिल्ली से रामनगर पहुंच गए। उनके आने के बाद पुलिस ने शव परिजनों की सुपुर्दगी में दिया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए विनय के दोस्तों से पूछताछ के साथ ही घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


