corbetthalchal ramnagar-रामनगर की मेधावी छात्रा प्रशस्ति करगेती ने पुरस्कारों का सिलसिला जारी रखते हुए एक और पुरस्कार प्राप्त किया है । इस बार यह पुरस्कार प्रशस्ति को सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ रीडिंग के लिए मिला है।
हल्द्वानी में आयोजित एक भव्य समारोह में न्यूज रीडिंग में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल जी द्वारा एम पी आइ सी रामनगर की प्रतिभावान छात्रा प्रशस्ति करगेती को न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
बहुआयामी प्रतिभा की धनी प्रशस्ति की एक और उपलब्धि पर उनके परिवार , शिक्षकों और शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।




