रामनगरः एसडीएम ने किया नवसृजित राजस्व गाँवों का निरीक्षण, समग्र विकास के लिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रामनगर।  उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रामनगर, राहुल शाह ने नवसृजित राजस्व गाँवों – लेटी, चोपड़ा और रामपुर का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सिंचाई, जल संस्थान और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बुनियादी सुविधाओं का विस्तृत सर्वेक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल शाह ने गाँवों में सड़क संपर्क, विद्युत आपूर्ति, जल संसाधन और सिंचाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रमुख विकास आवश्यकताओं की पहचान करना और ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक समग्र विकास योजना तैयार करना बताया। सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि गाँवों में बेहतर सड़क संपर्क, निर्बाध बिजली आपूर्ति और जल व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम ने कहा, “राज्य सरकार समग्र ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और इन गाँवों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहरों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

यह निरीक्षण नवसृजित गाँवों को मुख्यधारा के विकास ढांचे में शामिल करने और यहाँ के निवासियों को अन्य विकसित क्षेत्रों की तरह सभी आवश्यक सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त

इस निरीक्षण में अधिशासी अभियंता विद्युत खंड रामनगर, अजय प्रकाश (सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग), सहायक अभियंता जल संस्थान, सिंचाई विभाग, खंड विकास अधिकारी रामनगर और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।