रामनगर-कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गर्जिया गिरिजा माता मन्दिर मे लगने वाले मेले को लेकर SDM ने ली बैठक, दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गर्जिया मन्दिर मे लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन।

इस वर्ष पन्द्रह नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर गिरिजा मन्दिर परिसर में गंगा स्नान के मेले में श्रद्धालु गिरिजा मंदिर में प्रवेश नही कर पाएंगे। मंदिर की तलहटी पर माता का डोला मंदिर  स्थापित किया जाएगा और वही पर माता की चरण पादुकाये दर्शन के लिए रखी जायेगी।  यह निर्णय एसडीएम राहुल शाह की उपस्थिति में मंदिर समिति एवम स्थानीय प्रशासन एवम मंदिर के पुजारी की संयुक्त बैठक में संयुक्त रूप से लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने पुलिस पर झोंके फायर, जवाबी कार्रवाई में एक घायल, गिरफ्तार

बैठक में तय किया गया कि मन्दिर परिसर में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। काशीपुर मार्ग से हल्दुआ बेरियर, रानीखेत रोड एवम रेलवे स्टेशन से शटल सेवा द्वारा श्रद्धालुओ के आवागमन की ब्यवस्था की जाएगी। ऑटो, ट्रेक्टर ट्राली सभी प्रकार के ब्यवसायिक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) धूम्रपान करने वालों को चेतावनी: अब नकली सिगरेट भी बिकने लगीं, STF ने पकड़ा बड़ा गिरोह, 22,100 नकली सिगरेट की डिब्बियाँ बरामद

मुख्य मंदिर के आसपास प्रसाद के अलावा किसी भी प्रकार के भण्डारे एवम भोजन व नाश्ते दुकानों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर को जाने वाले मार्ग पर दुकानें एक साइड को लगाई जाएंगी। इसके अलावा मंदिर परिसर का क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से लैस रहने के साथ साथ महिला पुलिस, पुलिस, एसडीआरफ की टीम एवम एम्बुलेंस की ब्यवस्था चक चौबंद रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर बनाए गए वायरल वीडियो पर SSP नैनीताल का सख्त रुख, युवकों पर की गई कार्रवाई, वीडियो

बैठक में मन्दिर समिति के अध्यक्ष केसी अधिकारी, कोषाद्यक्ष डॉ निशांत पपनै, सीओ  बीएस भंडारी, तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एआरटीओ विमल पांडे,ईओ आलोक उनियाल, मंदिर के पुजारी दिनेश पांडे, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट, दयाकिशन सुयाल, विनीत जोशी, अवधेश त्यागी, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT