रामनगर-अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने एक डम्फर पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने एक डम्फर पकड़ा।।

रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने रैन्ज,वन सुरक्षा बल,वन निगम के संयुक्त चैकिंग के दौरान कठियापुल गेट से एक डम्पर अवैध खनन में पकड़ा, जिसे पापड़ी चौकी में सुरक्षित खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

वहीं डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि आज सोमवार को टीम ने एक डम्फर अवैध खनन मे पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध खनन पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT