रामनगर-यहाँ निर्माणाधीन मकान से लोहे की 04 फ्रेम चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार,पुलिस ने सायंकालीन गश्त चेकिंग के दौरान की कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-यहाँ निर्माणाधीन मकान से लोहे की 04 फ्रेम चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार, पुलिस ने सायंकालीन गश्त चेकिंग के दौरान की कार्यवाही।।

रामनगर/पीरुमदारा-निर्माणाधीन मकान से लोहे की 04 फ्रेम चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार, कोतवाली रामनगर की चौकी पीरुमदारा पुलिस ने सायंकालीन गश्त चेकिंग के दौरान की कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

सोमवार को अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा-निर्देशन मे चौकी पीरुमदारा पुलिस के द्वारा पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर खुल्बे से

निर्माणाधीन मकान से लोहे की 04 फ्रेम चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसे स्थानीय जनता की मदद से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मोहम्मद नफीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खत्याड़ी ब्लाक रोड थाना रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष को चुराई हुई 04 लोहे की फ्रेम व चोरी में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल UK19A6068 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

जिसके संबंध में थाना रामनगर में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल से सजा काट कर आया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल कर्मी युवती से जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम में उ0 नि0 दिलीप कुमार, ए एसआई नंदन सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT