उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला।
corbetthalchal रामनगर-आज प्रातः कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढ़ेला रेंज अन्तर्गत बेला भाबर सैक्शन के पथरुवा पूर्वी बीट में क० सं०-06 ढेला ग्राम आवादी सीमा के समीप गश्ती दल को गश्त के दौरान एक मृत बाधिन का शव मिला। गश्ती दल द्वारा तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई तथा घटनास्थल के आस पास सघन कॉम्बिंग की गई।
घटनास्थल का निरीक्षण उपनिदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ द्वारा किया गया। कॉम्बिंग के दौरान घटनास्थल के आस पास हाथी व बाघ के पदचिन्ह मिले तथा किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु घटना स्थल के आस-पास नहीं पायी गयी। बाघ के शव का निरीक्षण करने पर सभी अंग मौके पर सुरक्षित पाये गये।
तत्पश्चयात् बाध के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेला रेन्ज अन्तर्गत रेस्क्यू सेन्टर ले जाया गया जहा राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एस०ओ०पी० में दिये गये निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन हेतु गठित समिति के सदस्यों डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ० राजीव कुमार, पशु चिकित्साधिकारी, रामनगर द्वारा सैम्पल एकत्रित कर शव विच्छेदन किया गया। जिन्हें परीक्षण हेतु डब्ल्यू०आई०आई० भेजा गया। बाधिन की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव विच्छेदन की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त चल पायेगा।
शव विच्छेदन के उपरान्त गठित समिति के सदस्यों श्री राहुल मिश्रा, उपनिदेशक महोदय कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री बिन्दर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उपप्रभाग, श्री कुन्दन सिंह खाती, एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, श्री दीपक कुमार आर्या, द कार्बेट फाउण्डेशन प्रतिनिधि, सोहनी साहा, WWF, श्री नवीन चन्द्र पाण्डे, वनक्षेत्राधिकारी बेला की उपस्थिति में एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुरूप शव को समस्त अंगों सहित जलाकर निस्तारित कर दिया गया।


