रामनगर- महिला का एटीएम कार्ड बदल खाते से उड़ाई हजारों की रकम

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। मदद देने के बहाने युवकों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया और पैसे निकाल लिए। 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया तो महिला के पैंरोंतले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। 

बताया गया है कि लखनपुर में रहने वाली योगिता शनिवार शाम बाजार आई। पोस्टऑफिस के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में वह पैसा निकालने गई। पैसा न निकलने पर वहां खड़े दो युवकों से उसने मदद मांगी। मदद करने के बहाने युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया। कुछ देर बाद योगिता के मोबाइल फोन पर 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गए। तब उसे पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल दिया गया है। योगिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-  पेड़ों के अवैध कटान पर दो वन कर्मचारी सस्पेंड

एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि महिला के एटीएम कार्ड से लखनपुर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकाला गया है। पीड़िता की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। जिसमे आरोपी युवक बाइक से जाते दिख रहे हैं। इसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।