रामनगर-कल बुधवार 27 अप्रैल को होगा तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन,पढ़िये स्थान व समय।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कल बुधवार 27 अप्रैल को होगा तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन।।

रामनगर-तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 27 अप्रैल 2022 को बनबारी वेंकट हाल, कोसी रोड, रामनगर (नैनीताल) में करा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

संस्था द्वारा बताया गया की इस साल 5 कन्याओं का विवाह हर साल की तरह धूम धाम से बुधवार की सुबह घुरचड़ी रामा मंदिर जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

उसके उपरांत टैक्सी स्टैंड रानीखेत रोड से कोसी रोड होते हुए बारात बनवारी बैंकट हॉल पहुंचेगी।

बैंकट हॉल में समस्त शादी के कार्यक्रम सनातन रीति रिवाज से पूर्ण कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

साथ ही संस्था ने निवेदन करा है कि सभी धर्म प्रेमी जनता वर वधु को आशीर्वाद देने बनवारी बैंकट हॉल दोपहर 12:00 बजे से सादर आमंत्रित हैं।

Ad_RCHMCT