रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम टेड़ा मे एक महिला को हाथी ने पटक-पटक कर मार ड़ाला।
आज बुधवार को जंगल के पास घास लेने गई महिला पर हाथी ने धावा बोल दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई।
आज बुधवार की शाम को टेडा गांव की महिला अनीता देवी उम्र 45 साल पुत्र जसपाल सिंह घर के सटे जंगल में घास लेने गई थी तभी वहां हाथी ने अनीता देवी पर हमला बोल दिया।
आवाज सुनकर गांव वालों ने महिला को किसी तरह से रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


