रामनगर-(दुखद) कोसी नदी हनुमान धाम के पास नदी में बहा व्यक्ति,मौत

ख़बर शेयर करें -

अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र रामनगर, जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड)

16 /07/2023 को समय 13:26 pm बजे MDT के माध्यम से कोतवाली रामनगर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति कोसी नदी हनुमान धाम के पास नदी में बह गया है। सूचना मिलते ही एक फायर रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा कि वीर बहादुर थापा उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी ग्राम कालु सिद्ध मंदिर रामनगर जिला-नैनीताल का निवासी था।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

जोकि नदी को पार करते समय तेज बहाव में बह गया था। जिसे फायर सर्विस यूनिट/स्थानीय पुलिस द्वारा कालु सिद्ध मंदिर हनुमान धाम के पास काफी अथक परिश्रम कर खोजबीन की गई तथा काफी खोजबीन करने के बाद ग्राम नाथूपुर के पास कोसी नदी के बीच मृत पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर वाणिज्य  विभाग की शोध छात्रा प्रतिभा शाह को पी.एच.डी. उपाधि

जिसको FS यूनिट द्वारा रेस्क्यू कर नदी के एक छोर से दूसरी छोर रस्सी बांधकर कड़ी मशक्कत कर बॉडी को बाहर निकाला गया। जिसको स्थानीय पुलिस व परिवार के सदस्यों को सुपुर्द कर बाद समाप्त रेस्क्यू टीम वापस F.S पर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

फायर सर्विस टीम LFM मदन सिंह राणा,DVR रमेश बंगारी,FM रविंद्र कुमार,FM महमूद अली,FM वसीम अहमद मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT