रामनगर-क्रुरता पूर्वक भैंसे भरकर परिवहन करते दो गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-क्रुरता पूर्वक भैंसे भरकर परिवहन करते दो गिरफ्तार।।

रामनगर- कोसी बैराज के पास टेड़ा गांव मोड़ रामनगर
पर अभियुक्तगणों द्वारा वाहन पीकप UK06 CB-4513 में 05 मादा भैंसे को क्रुरता पूर्वक भरकर परिवहन करना पाये जाने पर 1-इरफान अली पुत्र फूल शाह निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुरजिला उधम सिंह नगर उम्र 42 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

2-अली मोहम्मद पुत्र सादिक शाह निवासी झगड़पुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 42 वर्ष को 05 अदद मादा भैंसे मय 01 वाहन पीकप नं0 UK06 CB-4513 के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

विवेचक- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कोतवाली रामनगर,पुलिस टीम एच सी पी मीना आर्या,कानि0 696 सीपी कविन्द्र सिंह,कानि0 मौ0 आरिफ मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT