रामनगर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपनै के आकस्मिक निधन पर स्थानीय ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वर्गीय जितेंद्र पपनै के फोटो पर पुष्प अर्पित करने के बाद आए विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, मीडिया कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द उनकी स्मृति में रामनगर में एक सामाजिक कार्य किया जाएगा।
जिससे वह सभी के दिलों में जिंदा रह सके। 2 मिनट का मौन भी धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जीवन कुमार, राजीव अग्रवाल, चंचल गोला, गिरीश पांडे,नितेश जोशी, डॉ जफर सैफी, विक्की कश्यप, त्रिलोक रावत, नवीन पोखरियाल, चंदू जोशी, चंद्रसेन कश्यप, गणेश रावत,सलीम मलिक नरेंद्र शर्मा, इंद्रर रावत,गणेश रावत, शिशुपाल रावत,,प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, ताराचंद घिल्डियाल,सत्य प्रकाश शर्मा, मीना पांथरी, सुमित शर्मा, सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


