रामनगर-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मालधन निवासी चंदन कुमार पुत्र आनन्द सिंह सोमवार की शाम अपनी बहन को ग्राम वासीटीला उसके घर छोड़ने गया था। लेकिन उसके बाद वह देर शाम तक मालधन वापस घर नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चंदन के पिता आनंद सिंह ने इसकी सूचना 112 को दी। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने नहर में किसी युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मालधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ चंदन का शव नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने बासीटीला के नहर के पास से ही चंदन की बाइक भी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने समूह ग के अन्तर्गत रिक्त पदों पर निकाली सीधी भर्ती,पढ़े

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। हादसे के बाद मृतक चंदन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चंदन के परिजनों ने चंदन की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग पुलिस से की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: 500 आयुर्वेद डिप्लोमाधारियों का पंजीकरण रद्द

जबकि कोतवाली के एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मौके पर मौजूद परिस्थितियों के अनुसार यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।