रामनगर-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मालधन निवासी चंदन कुमार पुत्र आनन्द सिंह सोमवार की शाम अपनी बहन को ग्राम वासीटीला उसके घर छोड़ने गया था। लेकिन उसके बाद वह देर शाम तक मालधन वापस घर नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश

चंदन के पिता आनंद सिंह ने इसकी सूचना 112 को दी। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने नहर में किसी युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मालधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ चंदन का शव नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने बासीटीला के नहर के पास से ही चंदन की बाइक भी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। हादसे के बाद मृतक चंदन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चंदन के परिजनों ने चंदन की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग पुलिस से की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

जबकि कोतवाली के एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मौके पर मौजूद परिस्थितियों के अनुसार यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali