Corbetthalchal रामनगर की बेटी इशिका अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल ने GMAT की परीक्षा में अच्छे अंक पाकर देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल ISB हैदराबाद में लिया दाखिला।
इशिका के द्वारा पिछले वर्षों में देश के सभी प्रतिष्ठित IIM में भी सिलेक्शन हुआ था मगर GMAT की परीक्षा के द्वारा उसने NO 1 बिजनेस स्कूल में दाखिला लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
ISB देश का नंबर वन और विश्व का 25 व बिजनेस स्कूल है जो हैदराबाद में स्थित है GMAT में अच्छा अंक स्कोर करने के बाद ही बच्चे इसमें जा पाते है इशिका के पिता कपड़ा व्यवसाई है और माता कविता अग्रवाल पिछले 12वषों से रामनगर में आस्थान आई सेट के नाम से इंस्टीट्यूट चलती है।
वहीं इशिका अग्रवाल के देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल ISB हैदराबाद में दाखिला लेने के बाद परिवार मे खुशी की लहर है।


