कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रविवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वीकेंड के दौरान श्री कैंची धाम यात्रा रूट पर अत्यधिक यातायात दबाव की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 11 जनवरी (रविवार) को प्रातः 07:00 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था यातायात सुचारू रखने और श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए की गई है।

पुलिस के अनुसार, नैनीताल और ज्योलिकोट से कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा, जहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा। इसी प्रकार, भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक वाहन विकास भवन, भीमताल में पार्क किए जाएंगे और वहां से भी शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हड़कंप, दिनदहाड़े गुलदार ने महिला को बनाया अपना शिकार

डायवर्जन के तहत भवाली तिराहा से कैंची धाम की ओर पर्यटक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कैंची धाम क्षेत्र से होकर अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले पर्यटक वाहन खुटानी से मुक्तेश्वर और रामगढ़ मार्ग का उपयोग करेंगे।

हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहन भी भीमताल रोड से खुटानी–मुक्तेश्वर–रामगढ़ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं, ज्योलिकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड–तिरछाखेत–खुटानी–मुक्तेश्वर मार्ग से भेजा जाएगा अथवा यातायात सामान्य होने तक उन्हें गेठिया क्षेत्र में रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस इलाके में मिला अज्ञात शव, सनसनी

इसके अतिरिक्त, अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर और खुटानी होते हुए भीमताल मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे वाहनों को यातायात सामान्य होने तक जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री और CM की नकली वीडियो! एआई तकनीक के दुरुपयोग पर प्रशासन सख्त

हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन, जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस और दूध आदि के वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पूर्व यातायात व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें और पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन कर सहयोग करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।

Ad_RCHMCT