याद रखें, बुधवार को नैनीताल शहर जाना हो तो सोच समझकर निकलें

ख़बर शेयर करें -

मां नंदा सुनंदा डोला यात्रा

बाजार में मां नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण के दौरान शहर होगा जीरो ट्रैफिक जोन
बुधवार, 7 सितंबर को यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव, वनवे होगा ट्रैफिक

          
नैनीताल। कॉर्बेट हलचल
मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के दौरान बुधवार 7 सितम्बर को नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था में जरूरी बदलाव किए गए हैं। हल्द्वानी और कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास पर रोककर इनके यात्रियों को शटल सेवा से नैनीताल लाया जाएगा। सिर्फ रोडवेज बसें ही अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा डोला भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पुलिस और श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई।

बुधवार के दिन मां नंदा सुनंदा डोला यात्रा के रूट के साथ नैनीताल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सोमवार को सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ ट्रैफिक राजेन्द्र सिंह कोश्यारी, मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर और श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें माँ नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण के दौरान नैनीताल शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में निम्न निर्णय लिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मौके पर जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम


ये होगा रूट डायवर्जन
1.  बुधवार 7 सितंबर को सुबह 11 बजे से हल्द्वानी रोड से आने वाले वाहनों (रोडवेज बस को छोड़कर) को रूसी बाईपास-2 एवं कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों (रोडवेज बस को छोड़कर) रूसी बाईपास-1 की अस्थायी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जहां से यात्रियों को शटल सेवा से नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जायेगा।


2. डोला भ्रमण के दौरान समस्त दोपहिया एवं चौपहिया वाहनो के लिए नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी। जो डांट चौराहा से फाँसी गधेरा से राजभवन से ऑलसेंट से शेरवुड होते हुए बारापत्थर को निकलेंगे। इसी प्रकार राजभवन से डीएसबी कॉलेज गेट से बाया मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल पार्किंग एवम चीना बाबा मंदिर होते हुए जायेगे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भूमि खरीद-फरोख्त के नाम पर कर डाली धोखाधड़ी, आयुक्त का एक्शन


3. हल्द्वानी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन डांट चौराहा तक आयेंगे और कालाढूंगी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन घोड़ा स्टैंड तक आयेंगे।


4. जब डोला मां नयना देवी मंदिर से प्रस्थान करेगा
तब हल्द्वानी रोड से आने आने वाले शटल सेवा वाहन जिला कारागार नैनीताल के पास रोककर वापस किए जायेंगे तथा कालाढूंगी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन चीना बाबा मंदिर तक आकर वापस जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत


5. जब डोला इंडिया होटल पर पहुंचेगा
तब भवाली रोड से आने वाला यातायात टूटा पहाड़ पर रोका जाएगा तथा हल्द्वानी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहनों को जिला कारागार के पास रोककर वापस किया जाएगा।


6. जब इन बाजार में पहुंचेगा डोला
डोला यात्रा जब नैनीताल नया बाजार, तल्लीताल बाजार, कैंट बाजार पर पहुंचेगा उस समय हल्द्वानी रोड से आने सभी दोपहिया/चौपहिया वाहनों को हनुमान गढ़ी के पास रोका जाएगा तथा कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी दोपहिया/चौपहिया वाहन बारापत्थर के पास रोके जायेंगे। इस मध्य यातायात वाहनो की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।
                          

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali