जन्तु विज्ञान विभागीय परिषद की अध्यक्ष बनीं रेशमा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जन्तु विज्ञान विभागीय परिषद के अध्यक्ष पद पर एम.एससी.तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रेशमा,उपाध्यक्ष पद पर एमएससी.प्रथम सेमेस्टर की छात्रा

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत में रात में वाहन आवाजाही पर कड़ी पाबंदी, थानेदार-चौकी प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार

प्रिया पन्त,सचिव  बीएससी.पंचम सेमेस्टर की छात्रा शबेनूर, उप सचिव पद पर  बीएससी.तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रिया पाण्डे तथा कोषाध्यक्ष पद पर एमएससी.तृतीय सेमेस्टर की छात्रा याचना बोरा का निर्वाचन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से पहाड़ों पर आफत, मैदानों में खतरा, अलर्ट पर ये जिले

प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने समस्त निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विभाग प्रभारी डॉ.शंकर मण्डल,प्राध्यापिका डॉ.रागिनी गुप्ता ने समस्त निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को विभागीय गतिविधियों में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

Ad_RCHMCT