ऋषिकेश-चीला दर्दनाक हादसा अपडेट-04 की मौत,05 घायल और 01 लापता,लापता की तलाश मे SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश-चीला मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।

सोमवार को SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश चीला मार्ग पर एक वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) यहाँ अधिकारियों के बम्पर तबादले, देखें सूची

चीला रेंज में हुए वाहन दुर्घटना में 10 व्यक्ति वाहन में सवार थे। जिसमें से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी । जबकि 05 व्यक्ति घायल और 01 लापता है जिनका विवरण निम्न हैः-

मृतकों का विवरण-
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)

यह भी पढ़ें 👉  फर्जीवाड़े से कब्जा लिए रिटायर्ड विंग कमांडर के चार फ्लैट, मुकदमा दर्ज

घायलों का विवरण-
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का खुलासा, IOA ने लिया एक्शन

उक्त दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता है। लापता की तलाश में SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दुर्घटना में  मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।