रुद्रपुर निवासी हुआ जहर खुरानो का शिकार, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे यहां बस में एक युवक जहर खुरानों का शिकार हो गया। युवक बस में बेहोश पड़ा हुआ था। इस बीच कंडक्टर ने उसे बस से उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंडक्टर ने युवक को घर लेजाने के बजाय उसे सड़क पर छोड़ दिया। 108 की मदद से पहले बेस फिर एसटीएच में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल


एसटीएच में युवक ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मृतक के स्वजन पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में अफसरों से भी मिले। उन्होंने निजी बस संचालक के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रुद्रपुर की वसुधंरा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय उत्कर्ष सक्सेना पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में रहकर सीए की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था। लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुँच गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार


हल्द्वानी में वह बेसुध स्थिति में नजर आया। चाचा विमल कुमार सक्सेना ने बताया कि आशंका है कि जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया था। क्योंकि, जेब से पर्स भी गायब था। उत्कर्ष की मदद करने की बजाय बस के चालक-परिचालक ने छात्र को छतरी चौराहे पर उतार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई


एसटीएच में बुधवार दोपहर छात्र ने दम तोड़ दिया। स्वजनों का आरोप है कि अगर समय से उत्कर्ष को उपचार मिलता तो उसकी जान बच जाती। लेकिन निजी बस के स्टाफ ने मदद करने की बजाय उसे सड़क पर उतार दिया। स्वजनों ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Ad_RCHMCT