दुःखद- बाइक पर सवार होकर घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां एक और सड़क हादसे की खबर आई है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का आह्वान, युवाओं से सक्रिय योगदान की अपील

जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर मल्ला, कुसुमखेड़ा निवासी 34 वर्षीय जीवन प्रकाश पंत पुत्र चन्द्र प्रकाश पंत बीती रात अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। इस बीच उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह काफी दूर जा छिटका और बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति आगमन से पहले हाई-प्रोफाइल सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

राहगिरों की मदद से उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना का पता मृतक के परिवारजनों को मंगलवार की प्रातः लगा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT