उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर आ रही है।
ताजा मामला देर रात जनपद रुद्रप्रयाग दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास स्कूटी गहरी खाई मे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वहीं सूचना पर SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि दुर्गाधार चोपता के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पोस्ट रतूड़ा से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
वहाँ पहुंच देखा गया की स्कूटी दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर DDRF टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद तीनों व्यक्तियों को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया।
मृतकों के नाम:
1- नाम- अंकित पुत्र प्रताप लाल,उम्र- 27 वर्ष,निवासी- गुनियाल पोखरी रुद्रप्रयाग।
2- नाम- टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट रुद्रप्रयाग।
3- संदीप, उम्र- 27 वर्ष,निवासी- बरसील जिला – रुद्रप्रयाग।


