दुःखद- अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, दंपत्ती की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसमें एक कार का टायर अचानक फटने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इस भयानक हादसे में दिल्ली निवासी दंपती मोहित पाल और प्रियंका पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बदला मौसम, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने का अलर्ट

जानकारी के अनुसार, मोहित पाल, जो स्व. प्रमोद पाल के बेटे थे, और उनकी पत्नी प्रियंका पाल, जो झिलमिल कॉलोनी, नई दिल्ली में रहते थे, अपने गांव कालाढूंगी लौट रहे थे। गड़प्पू के पास उनकी कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह तेज़ी से पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की तत्काल मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सीएम धामी के निर्देश पर पर्वतीय होली के अवसर पर कल सार्वजनिक अवकाश घोषित

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया है और परिजनों को इस कष्टकारी घटना की जानकारी दे दी है। इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।