उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की कलियर क्षेत्र स्थित मुकर्रबपुर गांव में 30 वर्षीय युवक अफजाल की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला, और पास में एक तमंचा भी मिला, जिससे पुलिस आत्महत्या की संभावना पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल! हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

अफजाल, जो अपने परिवार के साथ मुकर्रबपुर गांव में रहता था, रात को अपने कमरे में सोने चला गया था, जबकि उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। देर रात अचानक पत्नी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह कमरे में गई और देखा कि अफजाल लहूलुहान हालत में पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया गया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच करने पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और फिलहाल यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। 

Ad_RCHMCT