हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ₹7.9 लाख के बहुमूल्य जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया। एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो रेलवे गैंगमैनों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत

16 नवंबर को काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 में किशन राम के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया था। इस घटना के बाद 19 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी और गहन जांच के बाद दो आरोपियों, गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या (28), को वृद्धाश्रम के पास मल्ला चौफला से गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या में हुई इतनी वृद्धि, पढ़े जिलेवार

गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। घटना के बाद, वे चोरी के सामान को लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, मानू प्रताप ओली और भुवन बंद्रा शामिल थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali