फिर दगा दे रहा उत्तराखंड परिवहन निगम का सर्वर, बसों के संचालन में देरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम का सर्वर राम भरोसे है। शनिवार सवेरे 5 बजे से ही परिवहन निगम का सर्वर लड़खड़ा गया।

सवेरे से ही बस अड्डे हल्द्वानी समेत कूमाऊं मंडल के सभी डिपो में बसों का संचालन में देरी लगने लगी। जिससे परिचालक मैनुवल (हाथ के टिकट) जाने से कतराते हैं। जिससे बसों के संचालन में देरी हुई। निगम के आला अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया। देहरादून में ठप्प हुऐ सर्वर के दिन में 2 बजे तक ठीक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

ज्ञात रहे सर्वर ठप्प होने पर परिवहन निगम कई पटल जैसे मशीन भरने-खाली होने, कैश, ड्यूटी स्लिप, ऑन लाइन टिकट, मासिक पास, में कार्य पूरी तरह बंद हो गया। जिससे आज परिवहन निगम को आय में भी काफी नुकसान होने की उम्मीद है।

Ad_RCHMCT