बेटे ने बनाई बाथरूम में नहा रही किराएदार महिला की वीडियो, केस वापस लेने का दबाव बना रहा पिता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला ने कुछ लोगों पर गालीगजौल और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में गौजाजाली निवासी महिला ने कहा है कि बीती 5 मई को उसके मकान मालिक तालिब अली के पुत्र शेर अली ने उसकी बाथरूम में वीडियो बना ली थी। इस मामले में आरोपी जेल से जमानत पर छूट कर वापस आ गया है। आरोप है कि आरोपी शेर अली के पिता तालिब अली, उनका साथी हफीज आए दिन पर उस मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) होली पर्व की आड़ में सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 28 अराजक तत्वों को लिया हिरासत में, कुल 42 लोगो पर कार्यवाही

साथ ही उसके पति के साथ गाली गलौज करते रहते हैं। धमकी दी जा रही है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो अच्छा नहीं होगा। पीड़िता ने आरोपियों से स्वयं के साथ ही परिवारजनों को जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।