Corbetthalchal नैनीताल
जनपद में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे हुड़दंग पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं उन्होंने आधी रात को खुद सड़कों पर उतरकर चेकिंग का जायजा भी लिया।
एसएसपी ने पुलिस टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध नशे की तस्करी, शराब पीकर वाहन चलाना और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अभियान का मकसद अपराधों पर लगाम लगाना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।
✅ सख्त कार्रवाई के आंकड़े:
• शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 लोग गिरफ्तार
• सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 52 लोगों पर कार्रवाई, ₹27,750 जुर्माना वसूला गया
• 18 वाहन सीज
• 416 वाहन चालकों पर ₹1,10,600 का चालान
• बिना हेलमेट – 31
• ओवर स्पीड – 16
• मोबाइल चलाकर वाहन चलाना – 07
• ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण – 09
📍 चेकिंग स्थल:
हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा, भीमताल, रामनगर, बेतालघाट, भवाली, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, लालकुआं, तल्लीताल, माल रोड, इंडिया होटल सहित दर्जनों स्थानों पर चेकिंग की गई।
इस दौरान एक होटल-ढाबे पर शराब परोसने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया और उस पर वैधानिक कार्रवाई की गई।
🗣️ एसएसपी का संदेश:
“जनपद की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। आमजन से अपील है कि वे सहयोग करें और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में सहभागी बनें।”
– प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल




