राज्य गठन 25 साल: व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए मेगा लकी ड्रॉ, बड़े इनामों की बरसात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य सरकार ने रजत जयंती वर्ष मनाते हुए शुक्रवार को “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना का मेगा लकी ड्रॉ आयोजित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ किया और विजेताओं को बधाई दी।

राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस मेगा लकी ड्रॉ में कुल 1888 विजेता चुने गए। इसमें नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की मांग को लेकर विवाद, पति-पुत्र ने मिलकर पत्नी पर बोला हमला

सीएम धामी ने कहा कि यह योजना राज्य में जारी रहेगी और इससे राजस्व संग्रहण में नई चेतना और ऊर्जा आई है। 2022 में शुरू की गई इस योजना के तहत 6.5 लाख बिलों के जरिए 263 करोड़ रुपये का लेनदेन अपलोड किया गया। मुख्यमंत्री ने व्यापारी वर्ग और आम जनता से अपील की कि वे प्रत्येक खरीदारी पर बिल मांगें और लेनदेन पारदर्शी बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

इस मेगा लकी ड्रॉ में कुल पुरस्कार इस प्रकार रहे: 2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 कार, 20 ई-स्कूटर, 50 मोटरसाइकिल, 100 लैपटॉप, 200 स्मार्ट टीवी, 500 टैब और 1000 माइक्रोवेव व अन्य पुरस्कार। पिछली बार अंतिम मासिक लकी ड्रॉ सितंबर 2024 में हुआ था, जबकि दीपावली 2024 में मेगा ड्रॉ नहीं निकाला जा सका था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

यह योजना न केवल उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनी है, बल्कि व्यापारियों को पारदर्शी और कुशल व्यापार प्रणाली के तहत जोड़ने का भी प्रयास कर रही है।

Ad_RCHMCT