हल्द्वानी में सख्त कार्रवाईः प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को जेसीबी से हटाया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर गौलापार के देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में कड़ा रूख अपनाया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में, जेसीबी के जरिए करीब डेढ़ सौ अवैध प्लॉटों को ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिली बड़ी सौगात: नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को मिली मंजूरी

सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध प्लाटिंग लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर की जा रही थी, जिसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। प्राधिकरण ने पहले ही इस मामले में नोटिस जारी किया था और संबंधित क्षेत्र में चालान भी किए थे। इसके बावजूद यहां निर्माण कार्य जारी था।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उक्त भूमि को खरीदा था और उसी पर प्लाटिंग कर रहे थे। इसके बावजूद प्राधिकरण ने बिना किसी झिझक के कार्रवाई की और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि अवैध निर्माण और प्लाटिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्राधिकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT