एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव के दौरान भिड़े छात्र गुट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र गुटों में मारपीट और पथराव हो गया। जिसमें एक छात्र चोटिल बताया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्र गुटों को खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आइसक्रीम की दुकान में आग से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

बताया जाता है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज परिसर व आस-पास छात्र गुट जुलूस निकालते रहे। इस बीच अभाविप कार्यकर्ता और निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संजय जोशी के समर्थक आमने-सामने आ गए। आरोप है कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने संजय जोशी के समर्थक गुड्डू संभल के साथ मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें 👉   कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दर्जन से अधिक डीजे जब्त, पुलिस ने दिखाई सख्ती

इसकी शिकायत जब संजय के समर्थक पुलिस-प्रशासन से कर रहे थे, तभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी फैल गई। इस पथराव में एक छात्र घायल बताया गया है। इसके बाद पुलिस ने पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को फिर अभाविप कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।

Ad_RCHMCT