चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने विभिन्न वादे किए।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष पद हेतु हीरा सिंह भण्डारी व ललित कड़ाकोटी,छात्र उपाध्यक्ष हेतु शिवांग रस्तोगी व भास्कर सत्यावली एवं छात्रा उपाध्यक्ष हेतु नीलम मनराल व दीक्षा बेलवाल,सचिव पद हेतु मनोज नेगी,चेतन पन्त व रोहित रावत संयुक्त सचिव पद हेतु दीपक नेगी,कोषाध्यक्ष पद हेतु नैतिक करगेती व रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र,कला संकाय प्रतिनिधि में प्राची बंगारी,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल सिंह व पीयूष जोशी ने अपने अपने अंदाज में विचार रखे।
आम सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने की। मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ निर्वाचन हेतु तैयारियां पूरी कर ली है।कल 7 नवम्बर को सुबह 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद प्राचार्य द्वारा विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। महाविद्यालय में सात मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
बूथ संख्या एक व दो में बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं हाल ए व बी में मतदान करेंगी।बूथ संख्या तीन में बी.कॉम.प्रथम सेमेस्टर व बी.कॉम.तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राएं ऑडिटोरियम गैलरी में मतदान करेंगे।बूथ संख्या चार में बी.एससी.प्रथम सेमेस्टर व बी.एससी.तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 19 में मतदान करेंगे।
बूथ संख्या पांच में स्नातकोत्तर के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर व बी.एस.सी.तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 52 में मतदान करेंगे।बूथ संख्या छह में बी.ए.तृतीय सेमेस्टर,बी.ए.द्वितीय वर्ष,बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष तथा बी.कॉम.द्वितीय वर्ष व तृतीय सेमेस्टर सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 43 में मतदान करेंगे।बूथ संख्या सात में बी.ए.तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 45 में मतदान करेंगे।इस बार कुल 3675 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे जिसमें 1412 छात्र व 2263 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।