उत्तराखंड से एक दुखद मामला सामने आया है। राजधानी दून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के चंद्रबनी स्थित सेवला कला में एक पुलिस कर्मी के 22 वर्षीय बेटे की घर के कमरे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान स्वप्ननील के रूप में हुई है, जो जेई की तैयारी कर रहा था। उसके पिता टिहरी जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। स्वप्ननील देहरादून में अपनी मां के साथ रहता था, जबकि उसका भाई टिहरी में पिता के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह काफी देर तक जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मां ने दरवाजा खोला। इसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई।
आईएसबीटी चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने बताया कि कमरे की जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।




