अपणि सरकार एप से ऑनलाइन लीजिये 427 सेवाएं

ख़बर शेयर करें -

सूचना प्रौद्योगिकी…

मुख्य सचिव ने एप के प्रचार-प्रचार के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश्

स्वान के जरिये निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने के भी निर्देश

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने अपणि सरकार के तहत ऑनलाईन 427 सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ई-ऑफिस का प्रयोग भी अधिक से अधिक करने को कहा, ताकि पेपरलेस ऑफिस की की कार्य संस्कृति विकसित हो। यह निर्देश मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने गुरूवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी की बैठक के दौरान दिए।

कैपेसिटी बिल्डिंग पर फोकस करें अधिकारी

मुख्य सचिव ने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर कैपेसिटी बिल्डिंग पर भी फोकस करने के निर्देश दिए। कहा कि अपणि सरकार ऐप को यूजर फ्रेंडली और स्मार्टफोन फ्रेंडली बनाया जाए, ताकि सभी इसका प्रयोग आसानी से कर सकें। मुख्य सचिव ने स्वान के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए।

प्रदेश में 1246 टावर जल्द लगाएं

उन्होंने प्रदेश में 1246 टॉवर लगाने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को टावर के लिए भूमि चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईटीडीए और बीएसएनएल को नेटवर्क की 100 प्रतिशत कवरेज के लिए मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने ITDA CALC द्वारा कराए जा रहे कोर्स के साथ इसका सर्टिफिकेट दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रॉन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर को बढ़ावा देते हुए ड्रॉन रिपेयर प्रोग्राम भी चलाए जाएं।

डिजीलॉकर में और सेवाएं दें

उन्होंने डिजीलॉकर में अधिक से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि सर्टिफिकेट डिजीलॉकर में उपलब्ध कराए जाएं। इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali