मूल्यांकन समय परिवर्तन और पारिश्रमिक बढ़ोत्तरी को लेकर बोर्ड अधिकारियों से मिले शिक्षक……………….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी नैनीताल में आज जिलाध्यक्ष डॉ विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव डा नीता तिवारी एवं अपर सचिव विनोद कुमार सिमल्टी,बृज मोहन रावत से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की।

सचिव ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों को सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया।वार्ता में जिलाध्यक्ष नैनीताल डॉ0 विवेक पांडे ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सचिव से मूल्यांकन केंद्र के समय को उपनियंत्रकों को अपने अनुसार आगे पीछे किए जाने का अनुरोध किया।
जिलामंत्री नैनीताल नमिता पाठक ने पाठ्यक्रम में बाहर से आए प्रश्नों पर ‘बोनस अंक’ को प्रमुखता से उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गिरते तापमान के बीच मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने परिषदीय परीक्षा व मूल्यांकन से संबंधित सभी प्रकार के पारिश्रमिकों को बढ़ाये जाने की मांग करते हुए कहा कि कई वर्षों से पुराने पारिश्रमिक  चले आ रहे हैं, जिन्हें अब बढ़ाया जाना चाहिए।बोर्ड सचिव ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

आज की वार्ता में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल,अध्यक्ष नैनीताल डॉ0 विवेक पांडेय, जिलामंत्री नैनीताल नमिता पाठक, संरक्षक रेखा धनिक,संयुक्त मंत्री नैनीताल त्रिलोक बृजवासी,  संगठन मंत्री नैनीताल गिरीश काण्डपाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर  संजीव कुमार,ब्लॉक मंत्री रामनगर अनिल कड़ाकोटी,डॉ0 नंदन बिष्ट व शैलेंद्र जोशी,बालकृष्ण चंद,अरविंद शर्मा उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali