नैनीताल के रामगढ़ में स्कूल जांच पर भारी विवाद, तहसीलदार का हुआ घेराव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से बड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूलों की जिला प्रशासन द्वारा की जा रही जांच के कारण विवाद भड़क गया है। जब तहसीलदार स्कूल की जांच के लिए मौके पर पहुंचे, तो सैकड़ों स्थानीय लोग जमा होकर तहसीलदार का घेराव कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रेड अलर्ट के चलते बुधवार 6 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

लाखन सिंह नेगी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार से पूछा कि वे किस आदेश पर उनकी संपत्ति पर आए हैं। उनके समर्थक भी जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लाखन सिंह नेगी के समर्थन में खड़े रहे।

इससे पहले सुबह लाखन सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके स्कूल की जांच किसके इशारे पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाकर जनता को समर्पित करना चाहते हैं और इसमें कोई गलत बात नहीं है। उन्होंने समर्थकों से अपील की थी कि वे 11 बजे के आसपास स्कूल परिसर में पहुंचें, जिसके बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन के लिए डीएम ने नियुक्त किए जोनल मजिस्ट्रेट

तहसीलदार के पहुंचते ही स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने एसडीएम को बुलाने की मांग की ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि स्कूल की जांच क्यों की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश, रूट अपडेट, रामनगर धनगढ़ी वाला रास्ता सहित नैनीताल के ये रास्ते बंद, देखिये वीडियो

लाखन सिंह नेगी रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। उनकी पत्नी पुष्पा नेगी भी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं और हाल ही में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं।

Ad_RCHMCT