नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में पलटा टैंपो ट्रेवलर, नौ पर्यटक हुए घायल

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में दिल्ली के पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में नौ पर्यटक घायल हो गए। जिनमें से बुरी तरह घायल हुए तीन पर्यटकों का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने घायलों का हाल जाना।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोलबाग और मोतीनगर से 19 पर्यटकों का एक दल शुक्रवार को नैनीताल की सैर पर आया था। दल बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल पंगोट में ठहरने के बाद आज दिल्ली वापस लौट रहा था। इसी दौरान नैनीताल से लगभग 30 किमी दूर कालाढूंगी के पास प्रिया बैंड पर उनका टैम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसमें 09 पर्यटक घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 सेवा के माध्यम से सभी घायलों को हल्द्वानी के सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। श्री वाजपेई ने अस्पताल प्रशासन को घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार के निर्देश दिये।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali