श्री सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट का 20 वां स्थापना दिवस महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

https://www.facebook.com/share/v/EjyoLghkV6Y7Uxwx/?mibextid=oFDknk

रामनगर-मंगलवार को सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट,रामनगर, में 20 वां स्थापना दिवस महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सुबह से मन्दिर में आने जाने वाले भक्तो का ताता लगा रहा। सर्वप्रथम शास्त्री जी श्री नन्दा बल्लभ बुधानी जी द्वारा श्री बालाजी महाराज जी के हवन एवं पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके पश्चात महन्त श्री शुभग गर्ग जी द्वारा बाबा की दिव्य आरती एवं दिव्य छीटा लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन से शुरू होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल

तत्पश्चात अन्नपूर्णा एवं सवामणी का भोग लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तो द्वारा बाबा को प्रेमपूर्वक भोग लगाते हुए उनसे अपने परिवार के सुख, समृद्धि एवं शान्ति के लिए विनती की गयी।

इसी क्रम में सायकालीन सभा में 6 बजे से बाबा की दिव्य आरती के साथ बासुरी वादन, झाकीयो एवं विशेष भजन संध्या के कार्यक्रमो का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कलाकारो द्वारा एक सें बढ़कर एक कई मनमोहक प्रस्तुतिया देकर भक्तो को भाव-विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महिंद्रा XUV500 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा,चार व्यक्ति थे सवार

महन्त जी द्वारा श्री बालाजी महाराज से विनती की गयी के सभी भक्तो के कष्ट हरकर उन्हे भक्ति एवं सत्मार्ग की ओर प्रेषित कर उनका कल्याण करे।

इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एम०आर० परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हाईड्रो प्रोजेक्ट के पानी से महिला की मौत, क्षेत्र में आक्रोश

साथ ही श्री उमेश चन्द्र अग्रवाल, विष्णु शरण देवल, नन्दा बल्लभ बुधानी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रवीण मित्तल, अरूण डौर्बी, राकेश चन्द्रा, अतुल टर्रे, आयुष अग्रवाल, सौरभ सक्सेना, प्रशान्त प्रजापति, अनुज शर्मा, अंकित कुमार अग्रवाल, नीरज जोशी, मुदित अग्रवाल, संदीप शर्मा, प्रखर अग्रवाल, दिनेश कश्यप, आशु कालरा, मनोज पुजारी आदि लोग उपस्थित रहे।