रामनगर धनगढ़ी गधेरे पर हुई दुर्घटना में शामिल आरोपी बस चालक अरेस्ट, भेजा गया जेल

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar रामनगर आज पुलिस ने धनगढ़ी गधेरे बस दुर्घटना के मुख्य आरोपी अतिकुर्रहमान पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी बड़ी मस्जिद के पास खताडी रामनगर में गिरफ्तार किया है, बस दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य लोग घायल थे।

प्रभारी निरीक्षक की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अतिकुर्रहमान को चौकी खताडी में पूछताछ के लिए बुलाया पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया की बस संख्या uk04 का 0422 का पंजीकृत स्वामी है और 11 अगस्त को वही स्वयं इस बस को चल रहा था और बस रामनगर से चौखुटिया को जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क


आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर अतिकुर्रहमान को अपराध के बारे में सूचित कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

Ad_RCHMCT