इस मंदिर में नाग देवता की बेशकीमती प्रतिमा चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। यहां भूमिया मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बेशकीमती नाग प्रतिमा चुराने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास चोरी की गई मूर्ति बरामद हो गई है । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शाहरुख बताया तथा बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रोहित कुमार, पुत्र भगवत प्रसाद, निवासी-हरिनगर तल्लीताल नैनीताल (पुजारी भूमिया मन्दिर हरिनगर) द्वारा थाना तल्लीताल में तहरीर दी गई कि भूमिया मन्दिर से भगवान भोलेनाथ का कीमती नाग प्रतिमा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना तल्लीताल में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा विवेचना उपनिरीक्षक बबीता के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चीला नहर से अज्ञात शव बरामद, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू


उक्त घटनाक्रम के अनावरण हेतु रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल के दिशा-निर्देशन में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनाक्रम के महज 12 घंटों के अंतराल मे ही मंदिर से भगवान भोलेनाथ के बेशकीमती नाग प्रतिमा को चोरी करने वाले अभियुक्त मोहम्मद शाहरुख, पुत्र अकबर अली, निवासी हरिनगर तल्लीताल नैनीताल उम्र 30 वर्ष को मंदिर से चोरी हुई भगवान भोलेनाथ की नाग प्रतिमा के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


अभियुक्त द्वारा पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया गया है कि 2 महीने से रूपयो की तंगी हालत से गुजर रहा था इसलिए खर्चा-पानी चलाने के लिए उसने शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ का कीमती नाग प्रतिमा चोरी कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक बबीता ,आरक्षी अमित कुमार ,शिवराज राणा , चनीराम आदि शामिल रहे।अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 411 ipc की बढ़ोतरी की गई है तथा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali