यहां बीटेक कर रहे छात्रों की दीवार से जा टकराई बाइक,मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे को लेकर खबरे हर रोज़ सामने आ रही है।इन्ही सड़क हादसो में कई लोग अपनी जान गवा चुके है इसी क्रम में एक खबर देहरादून से सामने आ रही है ।यहां बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई ,बाइक में दो युवक सवार थे ,इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई दोनों डॉल्फिन कॉलेज में बीटेक कर रहे थे ,

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है बाइक सवार सुद्धोवाला में किराये पर रहते हैं और मांडूवाला से सुद्धोवाला की ओर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक मांडूवाला रोड पर बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में एक नागालैंड के ओसपली कालोनी, कोहिमा सदर निवासी कैलीसेल का बेटा विटोल (22) और दूसरा नागालैंड के ही कोहिमा के

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः  इस गांव में आग की भयावह लपटें, संपत्ति का भारी नुकसान

एएफसी आगरी फार्म कॉलोनी निवासी केजोलेटो ओक्छो का बेटा एसिटो इचो (22) है। दोनों डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्र थे।


दोनों छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ad_RCHMCT